ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच चल रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में मेहमान साउथ अफ्रीकी टीम ने 22 अगस्त को खेले गए दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 84 रनों से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली। यह जीत साउथ अफ्रीका के लिए खास रही क्योंकि उसने कंगारू टीम को लगातार पांचवीं बार द्विपक्षीय वनडे सीरीज में मात दी है।
📌 मैच का हाल
मैके के ग्रेट बैरियर रीफ एरिना में खेले गए दूसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 49.1 ओवर में 277 रन बनाए। टीम की ओर से मैथ्यू ब्रीट्ज़के ने शानदार 88 रन बनाए, जबकि ट्रिस्टन स्टब्स ने 74 रनों का योगदान दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम शुरुआत से ही संघर्ष करती नज़र आई और पूरी टीम 37.4 ओवर में सिर्फ 193 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
कंगारू टीम का हाल काफी खराब रहा है। उसने अपने पिछले आठ वनडे मैचों में से केवल एक में जीत दर्ज की है। इस हार के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के लिए यह लगातार पांचवीं सीरीज हार साबित हुई।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम जाम्पा ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए तीन विकेट झटके, जबकि जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस और मार्नस लाबुशेन को दो-दो सफलताएं मिलीं।
तीन मैचों की यह सीरीज अब 2–0 से साउथ अफ्रीका के नाम हो चुकी है। सीरीज का आखिरी मुकाबला 24 अगस्त (रविवार) को इसी मैदान पर खेला जाएगा।