बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘डॉन 3’ को लेकर लगातार नई अपडेट्स सामने आ रही हैं। इस फिल्म में इस बार रणवीर सिंह डॉन का किरदार निभाने जा रहे हैं। लेकिन अब चर्चा यह भी है कि फिल्म में अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान भी नज़र आ सकते हैं। अगर ऐसा हुआ, तो यह पहली बार होगा जब तीन पीढ़ियों के डॉन एक ही फिल्म में साथ दिखेंगे।
फिल्म के ऐलान के बाद से ही दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। इस बार शाहरुख खान डॉन नहीं होंगे, बल्कि उनकी जगह रणवीर सिंह को मुख्य किरदार में देखा जाएगा। वहीं सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान को भी फिल्म का हिस्सा बनने के लिए अप्रोच किया गया है।
गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन को बॉलीवुड का ओरिजिनल डॉन कहा जाता है, जिन्होंने 1978 में आई फिल्म डॉन में जबरदस्त अभिनय किया था। इसके बाद शाहरुख खान ने 2006 में बनी डॉन और 2011 में आई डॉन 2 में अपनी धाक जमाई थी। अब अगर ‘डॉन 3’ में रणवीर, शाहरुख और अमिताभ साथ नज़र आए, तो यह सिनेमाई इतिहास में बेहद खास पल होगा।
फिल्म से जुड़ी ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार अभी भी किया जा रहा है, लेकिन फैंस में इसे लेकर जबरदस्त उत्साह है।