चंडीगढ़। पंजाब में बाढ़ की स्थिति धीरे-धीरे नियंत्रण में आ रही है। राहत की बात यह है कि पिछले दो दिनों से किसी बड़ी क्षति की खबर सामने नहीं आई है। हालांकि पटियाला और लुधियाना के कुछ गांव अब भी तंगड़ी और मार्कंडा नदी के उफान तथा भाखड़ा डैम से छोड़े गए अतिरिक्त पानी के कारण प्रभावित हैं, लेकिन ज्यादातर इलाकों में हालात काबू में हैं।
मंत्री ने दी राहत की जानकारी
पंजाब के जल संसाधन मंत्री बरिंदर कुमार गोयल ने बताया कि आने वाले दिनों में भारी बारिश की संभावना नहीं है। अगर डैम से पानी का नियंत्रित तरीके से निकासी होती रही, तो स्थिति पूरी तरह से सामान्य हो जाएगी।
राहत और स्वास्थ्य सेवाएं जारी
प्रभावित इलाकों में स्वास्थ्य शिविर लगाए जा रहे हैं, जहां लोगों का सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण और दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही हैं। साथ ही मच्छरों और अन्य कीटों से फैलने वाली बीमारियों की रोकथाम के लिए फॉगिंग अभियान भी चलाया जा रहा है।
प्रशासन और सेना की सक्रियता
राज्य प्रशासन, एनजीओ और आम लोग मिलकर बंधों को मजबूत करने, फंसे हुए लोगों को निकालने और राहत सामग्री पहुँचाने में जुटे हैं। इस काम में भारतीय सेना, वायुसेना, BSF और NDRF की टीमें भी लगातार सहयोग कर रही हैं।
कलाकार भी कर रहे मदद
पंजाबी गायक और कलाकार भी राहत कार्यों में योगदान दे रहे हैं और प्रभावित परिवारों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं।
केंद्र सरकार की टीमें कर रहीं सर्वे
केंद्र सरकार की दो अंतर-मंत्रालयी टीमें पंजाब पहुंच चुकी हैं। इनमें कृषि, वित्त, ऊर्जा और ग्रामीण विकास मंत्रालय के अधिकारी शामिल हैं। ये टीमें नुक़सान का आकलन कर रही हैं ताकि केंद्र सरकार को विस्तृत रिपोर्ट भेजी जा सके।