एशिया कप 2025 की शुरुआत आज से हो रही है। पहला मुकाबला अफगानिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग के बीच अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच रात 8 बजे से शुरू होगा।
9 साल बाद आमना-सामना
दोनों टीमें टी-20 एशिया कप में पूरे 9 साल बाद आमने-सामने होंगी। पिछली भिड़ंत 22 फरवरी 2016 को मीरपुर में हुई थी, जहां अफगानिस्तान ने 66 रनों से जीत दर्ज की थी। इस बार हॉन्ग कॉन्ग के पास बदला लेने का मौका है, हालांकि टूर्नामेंट में उनका रिकॉर्ड बहुत अच्छा नहीं रहा है।
हॉन्ग कॉन्ग की पहली जीत की तलाश
2004 में पहली बार एशिया कप (वनडे फॉर्मेट) खेलने वाली हॉन्ग कॉन्ग की टीम अब तक टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं जीत पाई है। ऐसे में आज का मुकाबला उनके लिए ऐतिहासिक साबित हो सकता है।
राशिद खान पर रहेंगी निगाहें
अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान के पास आज बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका है। अगर वे 3 विकेट हासिल कर लेते हैं तो टी-20 एशिया कप के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।
-
वर्तमान में भारत के भुवनेश्वर कुमार 13 विकेट के साथ नंबर-1 पर हैं।
-
राशिद खान 11 विकेट लेकर फिलहाल चौथे स्थान पर हैं।
हेड-टु-हेड रिकॉर्ड
अफगानिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग के बीच अब तक 5 टी-20 मैच खेले गए हैं।
-
अफगानिस्तान ने इनमें से 3 मुकाबले जीते हैं।
-
हॉन्ग कॉन्ग को सिर्फ 2 जीत मिली हैं।
-
पिछली दोनों भिड़ंत (2016 सहित) अफगानिस्तान ने अपने नाम की थीं।