पंजाब में ट्रॉली में लगी आग, गांव में मची अफरा-तफरी
मुल्लांपुर दाखा (कालिया): पंजाब के मुल्लांपुर से चक कलां की ओर जा रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में अचानक भीषण आग लग गई। ट्रॉली में पराली की गांठें लदी हुई थीं, जो पिंड कैलपुर के नजदीक अचानक आग की चपेट में आ गईं। यह हादसा शाम करीब 7:30 बजे हुआ जब एक बिजली की तार टूटकर ट्रॉली के पास गिर गई और उसमें चिंगारी निकलने से पराली में आग लग गई।
आग इतनी तेजी से फैली कि जलती हुई पराली की गांठें सड़क पर गिरने लगीं। यह देख स्थानीय लोग घबरा गए और तुरंत आग बुझाने की कोशिश में जुट गए। ग्रामीणों ने बड़ी सूझबूझ और तत्परता दिखाते हुए पानी डालकर आग पर काबू पाया। यदि समय पर प्रतिक्रिया न दी जाती, तो आग पूरे गांव तक फैल सकती थी।
इस दौरान, ट्रॉली का चालक भी सतर्कता दिखाते हुए ट्रैक्टर को तुरंत गांव के बाहर ले गया और ट्रॉली को उससे अलग कर दिया। इस फैसले से ट्रैक्टर को बचा लिया गया, लेकिन ट्रॉली पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई और कुछ ही देर में दो दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग को पूरी तरह बुझा दिया।
स्थानीय निवासी बलविंदर सिंह छिंदा ने बताया कि यदि ग्रामीण समय पर नहीं पहुंचते, तो आग न केवल गांव में फैल सकती थी, बल्कि रास्ते में स्थित पेट्रोल पंप को भी अपनी चपेट में ले सकती थी। लेकिन ड्राइवर की सूझबूझ और गांववालों की मुस्तैदी से एक बड़ा हादसा टल गया।