पंजाब यूनिवर्सिटी (PU) चंडीगढ़ में छात्र संघ चुनावों का शंखनाद हो चुका है। शुक्रवार को यूनिवर्सिटी प्रशासन ने आधिकारिक तौर पर तारीखों का ऐलान कर दिया। चुनाव 3 सितंबर 2025 को होंगे और इसके साथ ही पूरे कैंपस में आचार संहिता लागू कर दी गई है।
स्टूडेंट वेलफेयर डीन अमित चौहान और डीएसडब्ल्यू (महिला) प्रोफेसर नमिता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में विस्तृत कार्यक्रम की जानकारी दी।
🗓️ चुनावी शेड्यूल इस प्रकार है:
-
27 अगस्त (सुबह 9:30 से 10:30 बजे तक) – नॉमिनेशन दाखिल होंगे
-
27 अगस्त (दोपहर 12:00 बजे) – उम्मीदवारों की प्रारंभिक सूची जारी होगी
-
27 अगस्त (12:30 से 1:30 बजे तक) – आपत्तियां दर्ज की जा सकेंगी
-
28 अगस्त (सुबह 10:00 बजे) – स्वीकृत उम्मीदवारों की सूची जारी होगी
-
28 अगस्त (10:30 से 12:30 बजे तक) – नाम वापस लेने की अंतिम तिथि
-
28 अगस्त (12:30 बजे) – अंतिम सूची जारी की जाएगी
-
3 सितंबर 2025 – मतदान होगा
🏫 चुनाव में कितने छात्र करेंगे वोट?
इस बार के चुनाव में पीयू के 76 विभागों के लगभग 16,000 विद्यार्थी और 10 संबद्ध कॉलेजों के 55,000 से अधिक छात्र-छात्राएं अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।
कैंपस में अब चुनावी माहौल पूरी तरह गरमा चुका है। छात्र संगठन लगातार प्रचार में जुट गए हैं – नुक्कड़ नाटक, घोषणापत्र और विभागों व हॉस्टलों में जाकर वोटरों से संपर्क साधा जा रहा है। पूरे कैंपस में नारेबाजी और पोस्टर वॉर देखने को मिल रहा है।
🔒 सुरक्षा इंतजाम सख्त
यूनिवर्सिटी प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर भी कड़े कदम उठाए हैं। पिछले कुछ समय में कैंपस से हथियार, डंडे और हॉकी स्टिक बरामद होने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। सभी गेट पर गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है और बाहरी लोगों की आवाजाही पर सख्ती की जा रही है।
⚡ किन संगठनों के बीच होगी टक्कर?
इस बार का चुनाव सात प्रमुख छात्र संगठनों के बीच होने की संभावना है:
-
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP)
-
स्टूडेंट्स फॉर सोसाइटी (SFS)
-
नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI)
-
स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया (SOI)
-
इंडियन नेशनल स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन (INSO)
-
पंजाब यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन (PUSU)
-
एसोसिएशन ऑफ स्टूडेंट्स फॉर अल्टरनेटिव पॉलिटिक्स (ASAP)