नई दिल्ली:
भारत-पाकिस्तान सीमा पर हाल ही में चल रही शांति प्रक्रिया को लेकर फैल रही अफवाहों पर भारतीय सेना ने स्पष्ट बयान जारी किया है। सेना ने बताया कि सीजफायर को लेकर कोई तय समयसीमा नहीं है, और पाकिस्तानी सैन्य अधिकारियों के साथ किसी नई बैठक की योजना फिलहाल नहीं है।
📰 मीडिया रिपोर्ट्स पर सेना की सफाई
सेना के अनुसार, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा था कि भारत-पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशकों (DGMO) के बीच हुआ सीजफायर समझौता 18 मई को खत्म हो रहा है। इसके जवाब में सेना ने कहा है कि 12 मई को हुई DGMO वार्ता के दौरान किसी तरह की समयसीमा तय नहीं की गई थी।
📢 कोई नई बैठक नहीं हो रही
भारतीय सेना ने यह भी स्पष्ट किया कि 18 मई को दोनों देशों के DGMO के बीच कोई बैठक तय नहीं है। सेना ने नागरिकों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया या मीडिया के अनाधिकृत स्रोतों पर भरोसा न करें और सत्यापित जानकारी पर ही ध्यान दें।
🤔 कहां से फैली थी अफवाह?
दरअसल, पाकिस्तान की ओर से पहले यह कहा गया था कि दोनों पक्षों ने 12 मई को हुई बातचीत के दौरान सीमा पर सैन्य कार्रवाई रोकने की सहमति 18 मई तक के लिए दी है। इसी बयान के आधार पर कई रिपोर्ट्स में यह अनुमान लगाया गया कि सीजफायर समाप्त होने वाला है, लेकिन भारतीय सेना ने इस बात को पूरी तरह गलत और भ्रामक बताया है।