हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में लगातार हो रही भारी बारिश ने हालात गंभीर कर दिए हैं। ब्यास नदी में उफान आने से कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। प्रशासन ने स्थिति को देखते हुए कई क्षेत्रों को खाली कराना शुरू कर दिया है।
रामशिला और बाहंग में तबाही
कुल्लू के रामशिला क्षेत्र में ब्यास नदी के तेज बहाव में तीन दुकानें और चार मकान पूरी तरह बह गए। इसी तरह पर्यटन नगरी मनाली के बाहंग क्षेत्र को भी खाली करा लिया गया है, जहाँ चार मकान, एक रेस्टोरेंट और चार दुकानें बाढ़ में समा गए। प्रशासन के अनुसार अब तक कुल 16 भवन नदी की भेंट चढ़ चुके हैं।
सड़क और पुल बह गए
बाढ़ के कारण कुल्लू-रायसन सड़क मार्ग बंद हो गया है। रायसन में एक रिसॉर्ट को भी नुकसान पहुंचा है। वहीं ओल्ड मनाली को जोड़ने वाला पुल भी नाले के तेज बहाव में बह गया।
इसके अलावा छह पुलों के ढहने से स्थानीय लोगों की आवाजाही पूरी तरह प्रभावित हो गई है।
रिसॉर्ट तक पहुँचा पानी
मौहल क्षेत्र में ब्यास नदी का पानी एक रिसॉर्ट के भीतर तक घुस गया है। लगातार बारिश और नदी का बढ़ता जलस्तर प्रशासन और स्थानीय निवासियों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और नदियों व नालों के किनारे न जाएँ। राहत और बचाव कार्य तेज़ी से जारी है।