चंडीगढ़ में बिल्डिंग वायलेशन पर संपदा विभाग का शिकंजा, ब्रियू इस्टेट क्लब सील
चंडीगढ़। शहर में बिल्डिंग वायलेशन के खिलाफ संपदा विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में प्रशासन ने सेक्टर-26 स्थित ब्रियू इस्टेट क्लब को सील कर दिया है। यह कार्रवाई डीसी के आदेश पर अतिक्रमण हटाओ दस्ते द्वारा की गई।
📌 मोती महल क्लब पर नहीं हुई कार्रवाई
जानकारी के अनुसार, अतिक्रमण हटाओ टीम दो क्लबों को सील करने पहुँची थी। इनमें से एक सेक्टर-7 का मोती महल क्लब था। हालांकि, क्लब प्रबंधन ने नोटिस अवधि के दौरान ही भवन संबंधी वायलेशन हटा दिए, जिसके कारण उसे सील नहीं किया गया।
📌 ब्रियू इस्टेट क्लब में बड़ी कार्रवाई
अधिकारियों ने बताया कि ब्रियू इस्टेट क्लब में भवन संबंधी कई उल्लंघन पाए गए। यह क्लब शहर के बड़े क्लबों में गिना जाता है और युवाओं में इसकी लोकप्रियता काफी अधिक है। खासतौर पर वीकेंड पर यहाँ भारी भीड़ रहती है। ऐसे में प्रशासन की यह कार्रवाई चर्चा का विषय बनी हुई है।
📌 पहले भी हुई थी कार्रवाई
गौरतलब है कि इससे पहले भी प्रशासन ने सेक्टर-7 के एक लाउंज बार क्लब को भवन नियमों के उल्लंघन के चलते सील किया था। अब ब्रियू इस्टेट क्लब पर हुई कार्रवाई से साफ है कि प्रशासन बिल्डिंग वायलेशन पर कठोर रुख अपनाए हुए है।