व्हाइट हाउस मुलाकात में ट्रंप का बदला अंदाज़, जेलेंस्की की जमकर की तारीफ
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच हाल ही में हुई मुलाकात ने सभी का ध्यान खींच लिया। इस बार व्हाइट हाउस में जब दोनों नेता आमने-सामने आए तो ट्रंप का रवैया पिछली बैठकों से अलग दिखाई दिया।
प्रेस वार्ता के दौरान ट्रंप ने खुद स्वीकार किया कि उन्होंने जेलेंस्की की प्रशंसा की। उनकी इस बात पर जेलेंस्की भी मुस्कुराते हुए नज़र आए। ट्रंप ने कहा कि जिस बात पर उन्होंने जेलेंस्की की तारीफ की, वह वही है जो वे खुद भी लंबे समय से कहते आ रहे हैं।
गौरतलब है कि रूस और यूक्रेन के बीच पिछले तीन साल से युद्ध जारी है। इसे खत्म करने की कोशिश में ट्रंप ने हाल ही में अलास्का में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की थी। इसके बाद सोमवार को उन्होंने व्हाइट हाउस में यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से भी बातचीत की।
इस बार की बैठक में ट्रंप का रुख बदला हुआ नज़र आया। पहले जहां उनके बयानों में तल्खी झलकती थी, वहीं इस मुलाकात में उन्होंने जेलेंस्की के नेतृत्व और उनके रुख की सराहना की। यही वजह है कि राजनीतिक हलकों में इस मुलाकात को बेहद अहम माना जा रहा है।