राजस्थान की रहने वाली मनिका विश्वकर्मा ने मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का खिताब जीतकर नया इतिहास रच दिया है। इस जीत के बाद मनिका ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां और बॉलीवुड अभिनेत्री व पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन को दिया।
मनिका ने कहा कि उनके जीवन में दो सबसे बड़े आदर्श उनकी मां और सुष्मिता सेन हैं। उन्होंने कहा –
“सुष्मिता सेन हमेशा मेरे लिए प्रेरणा रही हैं। उन्होंने सिर्फ कहा नहीं बल्कि अपने हर शब्द को जीया है। मिस यूनिवर्स बनने से लेकर अब तक उन्होंने जो भी कहा, उसे अपने जीवन में साबित किया है।”
साथ ही उन्होंने अपनी मां के बारे में कहा कि,
“मेरी मां ने मुझे सिखाया है कि केवल बातें करने से कुछ नहीं होता। इंसान को अपने कर्मों से दिखाना चाहिए कि वह कितना मजबूत है। यही सीख मुझे आगे बढ़ने की शक्ति देती है।”
मनिका ने यह भी बताया कि वह भविष्य में केवल एक दिशा में सीमित नहीं रहना चाहतीं। वह सभी संभावनाओं को तलाशकर यह दिखाना चाहती हैं कि सौंदर्य प्रतियोगिताएं केवल शोहरत तक सीमित नहीं होतीं, बल्कि जीवन में नए अवसरों का रास्ता खोलती हैं।