पंजाब में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, शिक्षा क्षेत्र को मिली राहत
चंडीगढ़, 18 अगस्त 2025। पंजाब के उच्च शिक्षा क्षेत्र को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को एक अहम फैसला सुनाया है। कोर्ट ने आदेश दिया है कि राज्य के 1,158 असिस्टेंट प्रोफेसर और लाइब्रेरियन फिलहाल अपनी सेवाएं जारी रखेंगे।
यह व्यवस्था तब तक लागू रहेगी जब तक कि अगली भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती।
सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से सरकारी कॉलेजों में पढ़ रहे हजारों छात्रों को राहत मिली है। अब उनकी पढ़ाई बीच में नहीं रुकेगी और शैक्षणिक सत्र सुचारू रूप से चलता रहेगा।
पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि यह कदम छात्रों और शिक्षकों दोनों के हित में है। उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा के क्षेत्र को और मज़बूत बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है।