अमेरिका में रह रही एक 73 वर्षीय प्रवासी महिला हरजीत कौर को डिपोर्ट कर भारत भेज दिया गया है। हरजीत कौर पिछले तीन दशक (30 साल) से अमेरिका में रह रही थीं। कुछ दिन पहले उन्हें यूएस इमीग्रेशन एंड कस्टम्स इंफोर्समेंट (ICE) ने हिरासत में लिया था।
परिवार और समुदाय ने जताया विरोध
हरजीत कौर की गिरफ्तारी के बाद भारतीय मूल के लोगों और अमेरिकी नागरिकों ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया था। परिवार का कहना है कि हरजीत कौर का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं था और वे नियमित रूप से हर छह महीने में ICE को रिपोर्ट करती थीं।
2013 में रद्द हुई थी अर्जी
जानकारी के मुताबिक, हरजीत कौर की इमिग्रेशन अर्जी 2013 में खारिज कर दी गई थी। इसके बावजूद वे अमेरिका में ही रह रही थीं और सभी नियमों का पालन करती थीं। उनकी उम्र और नाजुक स्वास्थ्य को देखते हुए समुदाय ने उनकी रिहाई की मांग भी की थी।
बेड़ियों में बांधकर भेजा भारत
समुदाय के लोगों ने बताया कि डिपोर्टेशन के दौरान हरजीत कौर को बेड़ियों में बांधकर भेजा गया, जिससे परिजनों और साथियों में गहरा आक्रोश है।