हिमाचल प्रदेश में जाते-जाते भी मॉनसून ने तबाही मचा दी है। मंडी ज़िले के धरमपुर में बादल फटने की घटना ने हालात बेहद खराब कर दिए। पूरा बस स्टैंड पानी में डूब गया और कई गाड़ियां बह गईं। वहीं, शिमला और आसपास के क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश ने भूस्खलन के कारण जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है।
धरमपुर का हाल
15 सितंबर की रात अचानक हुई मूसलधार बारिश और बादल फटने की वजह से धरमपुर का बस स्टैंड जलमग्न हो गया। बसें और अन्य वाहन तेज बहाव में बह गए। स्थानीय नदी सोन खड्ड का जलस्तर अचानक बढ़ने से पानी घरों और दुकानों में घुस गया। रात के समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया और लोग अपनी जान बचाने के लिए छतों पर चढ़ गए। पुलिस और प्रशासन ने रातभर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।
मंडी में भूस्खलन से तीन की मौत
मंडी ज़िले के निहरी इलाके में भारी भूस्खलन की घटना भी सामने आई। इस हादसे में चट्टान का मलबा एक घर पर गिर गया, जिससे घर पूरी तरह ध्वस्त हो गया। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोगों को समय रहते बचा लिया गया।
शिमला में भी बिगड़े हालात
राजधानी शिमला और इसके आसपास के इलाकों में भी लगातार बारिश से कई जगह सड़कें अवरुद्ध हो गईं। भूस्खलन और गिरते पेड़ों की वजह से यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। स्थानीय लोगों को आवाजाही में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।