Hans Raj – Bilaspur | Rashtra View
हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) का बिलासपुर डिपो इस बार भारी नुकसान झेल रहा है। लगातार हो रही बरसात और सड़कों के बंद रहने से डिपो की आय में भारी गिरावट आई है। आम दिनों में डिपो की रोजाना आय लगभग 9 लाख रुपए होती है, जो अब घटकर 4 लाख रुपए तक रह गई है। सड़कों के बंद होने से डिपो के 52 रूट प्रभावित हैं, जिनमें 16 लांग रूट और 36 लोकल रूट शामिल हैं।
पिछले बीस दिनों में डिपो को एक करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हो चुका है। डिप्टी डीएम विवेक लखनपाल के अनुसार, लगातार बंद पड़े रूटों की वजह से स्थिति बिगड़ रही है। यदि यही हालात बने रहे तो नुकसान और बढ़ सकता है। हर दिन की रिपोर्ट निदेशालय को भेजी जा रही है।
बंद पड़े रूट्स की सूची – Rashtra View
डिपो के बंद पड़े रूटों में दिल्ली-सिद्धपुर, मनाली-दिल्ली, शिमला-कटड़ा, ऋषिकेश-शाहतलाई, बिलासपुर-अमृतसर, बिलासपुर-चंडीगढ़, घुमारवीं-चंडीगढ़ सहित कई प्रमुख मार्ग शामिल हैं। इन रूट्स पर यात्रियों को खासा संकट झेलना पड़ रहा है। स्कूल व कॉलेज जाने वाले छात्र भी प्रभावित हुए हैं।
जिला में अभी 9 संपर्क मार्ग बंद हैं, जिनकी बहाली के लिए पीडब्ल्यूडी की टीमें लगातार काम कर रही हैं। बीच-बीच में कीरतपुर-मनाली फोरलेन भी बंद हो रहा है और कुछ स्थानों पर वन-वे किया गया है।
यह स्थिति बिलासपुर डिपो के लिए गंभीर चिंता का विषय बन गई है और प्रशासन से त्वरित राहत की अपेक्षा की जा रही है। यह खबर Rashtra View पर आपके लिए पेश की जा रही है ताकि आप भी इस संकट से अवगत रहें।