Rashtra View ब्यूरो
नेपाल में जारी हिंसा ने भारी तबाही मचाई है। अब तक 51 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। इनमें गाजियाबाद की रहने वाली एक भारतीय महिला भी शामिल है। विरोध प्रदर्शन का आज पांचवां दिन है, और हालात अभी भी अस्थिर बने हुए हैं।
केपी शर्मा ओली के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफे के 48 घंटे बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक अंतरिम प्रधानमंत्री का चयन नहीं हो सका है। बातचीत आज सुबह 9 बजे फिर से शुरू हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सुशीला कार्की को अंतरिम प्रधानमंत्री बनाने पर लगभग सहमति बन गई है। उन्हें मेयर बालेन शाह का भी समर्थन मिला है। हालांकि, संसद को भंग करने या न करने पर चर्चा अब भी अधर में है।
राष्ट्रपति पौडेल संसद भंग करने के पक्ष में नहीं हैं, जबकि सुशीला कार्की का कहना है कि संविधान के अनुसार पहले संसद को भंग करना आवश्यक है, क्योंकि संसद बने रहने पर किसी गैर-सांसद को प्रधानमंत्री नहीं बनाया जा सकता।
नेपाल से जुड़े 10 बड़े अपडेट्स:
-
सुशीला कार्की को अंतरिम पीएम बनाने पर अंतिम चरण की बातचीत जारी।
-
कुलमन घीसिंग का नाम भी एक गुट ने प्रस्तावित किया।
-
सेना और Gen-Z के बीच दूसरी बैठक शुरू, संसद भंग करने पर चर्चा।
-
काठमांडू में हालात सामान्य, दुकानें खुलीं, सेना गश्त कर रही है।
-
भारत ने विशेष उड़ानों से नागरिकों को निकालना शुरू किया, आंध्र प्रदेश के 140 लोग लौटे।
-
सोनौली और पानीटंकी बॉर्डर से भारतीय लौट रहे हैं।
-
दिल्ली-काठमांडू बस नेपाल में फंसी, अयोध्या के यात्री हिलसा में अटके।
-
भारतीय वॉलीबॉल टीम को दूतावास ने बचाया, उपासना गिल की अपील वायरल।
-
एसएसबी ने नेपाल से भागे 67 कैदियों को भारत में घुसते पकड़ा।
-
गाजियाबाद में आगजनी से होटल कारोबार 50% गिरा, जरूरी सामान महंगे।