सोनीपत के नेशनल हाईवे 44 पर देर रात शराब के नशे में धुत युवकों ने सड़क पर जमकर हंगामा किया। तीन गाड़ियों में सवार इन युवकों ने हाईवे पर गाड़ियां रोक दीं और जोर-जोर से गाली-गलौज करने लगे। यही नहीं, कुछ युवकों का वीडियो भी सामने आया है जिसमें वे गाड़ियों के बोनट पर बैठकर शराब के जाम छलकाते नजर आ रहे हैं।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवकों को समझाने की कोशिश की। लेकिन नशे में चूर आरोपी मानने को तैयार नहीं हुए। उल्टा आपस में ही झगड़ने लगे और हाथापाई पर उतर आए।
हालात बिगड़ते देख पुलिस ने थाना बहालगढ़ से अतिरिक्त बल और ERV टीम को मौके पर बुलाया। तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने सभी 9 आरोपियों को काबू कर लिया और उनके नाम-पते दर्ज किए।
कोर्ट से मिली जमानत
आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से सभी को जमानत मिल गई। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की तैयारी में है।