Rashtra View Updates | भराड़ी (हिमाचल प्रदेश)।
उप-तहसील भराड़ी की गाहर पंचायत के अंतर्गत भटेड़ कस्बे के समीप पध्यान, देहलवीं और वाहकेट को जोड़ने वाला संपर्क मार्ग अब हादसों का ब्लैक स्पॉट बन चुका है। लगातार बढ़ते हादसों ने वाहन चालकों और स्थानीय निवासियों की चिंता बढ़ा दी है।
पिछले तीन महीनों में इस स्थान पर दर्जन भर बड़े हादसे हो चुके हैं। इन दुर्घटनाओं में कई लोग घायल हुए और वाहनों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ा। सबसे बड़ी समस्या यह है कि इस खतरनाक मोड़ पर न तो स्पीड ब्रेकर लगाया गया है और न ही चेतावनी बोर्ड।
पूर्व बीडीसी सदस्य अनिशा शर्मा ने बताया कि यह संपर्क मार्ग एक तीव्र उतराई के साथ मुख्य सड़क में मिलता है। उतराई और मोड़ के कारण आने-जाने वाले वाहनों की विज़िबिलिटी लगभग शून्य हो जाती है। सामने से आ रहे तेज़ रफ्तार वाहन अक्सर टकरा जाते हैं और यही इस क्षेत्र को जानलेवा बना रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और महिला चालकों के लिए यह मोड़ सबसे ज्यादा जोखिम भरा है। यदि समय रहते समाधान नहीं निकाला गया तो आने वाले दिनों में हादसों की संख्या और गंभीरता दोनों बढ़ सकती हैं।
🚦 जनता की मांग
-
सड़क पर स्पष्ट चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं।
-
स्पीड ब्रेकर बनाकर वाहन चालकों की रफ्तार नियंत्रित की जाए।
-
अवतल दर्पण (Convex Mirror) लगाया जाए ताकि दृश्यता बढ़े।
-
जरूरत पड़ने पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती भी की जाए।
लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता रत्न सिंह ने कहा है कि गाहर वाली सड़क का नवीनीकरण कार्य जारी है और टायरिंग के दौरान यहां स्पीड ब्रेकर बनाने का प्रावधान किया गया है।