प्रो कबड्डी लीग (PKL) सीज़न 12 के रोमांचक मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स ने तमिल थलाइवाज़ को मात देकर सीज़न की अपनी छठी जीत दर्ज की। यह मैच कई कारणों से ऐतिहासिक रहा, क्योंकि स्टीलर्स के कोच मनप्रीत सिंह लीग इतिहास में 100 मैच जीतने वाले पहले कोच बन गए।
हरियाणा स्टीलर्स की ओर से शिवम पाटरे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 रेड पॉइंट्स हासिल किए, जबकि विनय ने टीम के लिए 7 रेड पॉइंट्स जुटाए। इस दमदार प्रदर्शन की बदौलत स्टीलर्स ने मुकाबला अपने नाम किया।
वहीं, तमिल थलाइवाज़ के लिए अर्जुन देशवाल ने बेहतरीन खेल दिखाया और 13 रेड पॉइंट्स बटोरे, लेकिन उनकी मेहनत टीम को जीत नहीं दिला सकी।
प्रो कबड्डी के हर मैच में दर्शकों को कड़ा मुकाबला और जोश देखने को मिल रहा है। लीग के इस सीज़न में हर दिन शाम 7:30 बजे से मुकाबले स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियोसिनेमा पर लाइव देखे जा सकते हैं।