Rashtra View Updates | अमृतसर (पंजाब)
पंजाब के कई गांव हाल ही में बाढ़ की चपेट में आए, जिससे न केवल घर और खेत प्रभावित हुए बल्कि पशुधन भी गंभीर संकट से गुजर रहे हैं। इस कठिन समय में खालसा कॉलेज ऑफ वेटरनरी एंड एनिमल साइंसेज, अमृतसर ने एक सराहनीय कदम उठाया है।
कॉलेज की पशु चिकित्सा टीम ने रमदास, अजनाला, गग्गोमहल, मच्छीवाहला और गोनोवाल जैसे प्रभावित इलाकों में पहुंचकर घर-घर जाकर मुफ्त दवाइयाँ वितरित कीं। टीम ने पशुपालकों को पशुओं की देखभाल और बीमारियों से बचाव के लिए ज़रूरी सुझाव भी दिए।
👉 यह सेवा खालसा कॉलेज गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष सत्यजीत सिंह मजीठिया और सचिव राजिंदर मोहन सिंह छीना के निर्देश पर की गई। संयुक्त सचिव गुरप्रीत सिंह गिल और कॉलेज प्राचार्य डॉ. हरीश कुमार वर्मा ने बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा किया और किसानों व ग्रामीणों की परेशानियों को करीब से देखा।📌 डॉ. वर्मा ने बताया कि बाढ़ के कारण कई पशुओं की मौत हो चुकी है और कुछ बीमार पड़ गए हैं। यदि समय रहते सावधानी नहीं बरती गई तो महामारी जैसी स्थिति भी बन सकती है। इसी खतरे को देखते हुए कॉलेज की टीम प्रभावित परिवारों और पशुपालकों तक दवाइयाँ और मदद पहुंचा रही है।
🌾 ग्रामीणों ने खालसा कॉलेज का आभार जताते हुए कहा कि इस कठिन समय में यह मदद उनके लिए किसी संजीवनी से कम नहीं है।