शिमला। हिमाचल प्रदेश के शिमला ज़िले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। उपमंडल रोहड़ू के गांवणा प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत एक महिला शिक्षक ने पांचवीं कक्षा के छात्र की कमीज उतारकर कांटेदार झाड़ी से पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए महिला शिक्षक को निलंबित कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना करीब चार महीने पुरानी बताई जा रही है। वीडियो खुद अध्यापिका ने अपने मोबाइल से बनाया था, जो दो दिन पहले किसी तरह व्हाट्सऐप पर वायरल हो गया।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि शिक्षक बच्चे की बिना कमीज के पिटाई कर रही है और उसे पैंट उतारने को भी कह रही है। बच्चा रोते हुए बार-बार माफी मांग रहा है, जबकि पास में कुर्सी पर बैठा व्यक्ति उसके पिता के रूप में पहचाना गया है, जो नेपाली मूल का मजदूर बताया जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार, बच्चे से किसी शरारत के कारण यह सज़ा दी गई थी। हालांकि, सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया।
शिक्षा विभाग ने मामले का संज्ञान लेते हुए प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक द्वारा शिक्षक रीना राठौर को तुरंत निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं। निलंबन आदेश में कहा गया है कि अध्यापिका का यह कृत्य बच्चों के निशुल्क और अनिवार्य शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 एवं सरकारी दिशानिर्देशों का उल्लंघन है।
निलंबन अवधि के दौरान रीना राठौर का मुख्यालय खंड प्राथमिक शिक्षा कार्यालय, सराहन (शिमला) तय किया गया है। उन्हें बिना अनुमति के मुख्यालय छोड़ने की मनाही है।
खंड शिक्षा अधिकारी रोहड़ू यशवंत खिमटा ने बताया कि उन्होंने घटना की जांच कर रिपोर्ट एसडीएम रोहड़ू, उप शिक्षा निदेशक और शिक्षा निदेशक को भेज दी है। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में अनुशासन के नाम पर इस तरह की हिंसात्मक घटनाएं अस्वीकार्य हैं।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले इसी क्षेत्र के एक अन्य शिक्षक को शराब के नशे में स्कूल आने पर निलंबित किया गया था। लगातार मिल रहे ऐसे मामलों ने शिक्षा विभाग को भी सख्ती बरतने पर मजबूर कर दिया है।
