Rashtra View | Barmana News
बरमाणा थाना क्षेत्र के अलसू इलाके में तेज रफ्तार कार की टक्कर से एक राहगीर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा तब हुआ जब कार अनियंत्रित होकर सड़क पार कर रहे एक व्यक्ति से जा टकराई और फिर आगे खड़े एक ट्रक में जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि राहगीर समेत कार चालक दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
🚑 कैसे हुआ हादसा?
पुलिस को साजू राम निवासी डलिकरण (जिला मंडी) द्वारा दी गई शिकायत में बताया गया कि बीते दिन एक कार तेज गति से अलसू की ओर आ रही थी। अचानक कार का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क किनारे चल रहे संजीव कुमार से टकरा गई। इसके बाद कार सीधा एक खड़े ट्रक से जा भिड़ी।
🩺 दोनों घायलों की हालत गंभीर
हादसे में संजीव कुमार और कार चालक नंद लाल (70) निवासी पंजगाई, जिला बिलासपुर, दोनों को गंभीर चोटें आईं।
-
कार चालक नंद लाल को क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में भर्ती कराया गया।
-
जबकि संजीव कुमार की हालत गंभीर होने पर उन्हें AIIMS बिलासपुर रेफर किया गया।
👮♂️ पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच जारी
बरमाणा थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच तेज़ी से की जा रही है।


