अब बठिंडा से चंडीगढ़ तक का सफर होगा और आसान – रेलवे ने जारी किया बजट, यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत

Rashtra View
0


अब बठिंडा से चंडीगढ़ तक का सफर होगा और आसान – रेलवे ने जारी किया बजट, यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत

पंजाब के लोगों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। लंबे समय से अटके मोहाली-राजपुरा रेल प्रोजेक्ट को लेकर आखिरकार रेलवे मंत्रालय ने अहम कदम उठाया है। जानकारी के अनुसार, बठिंडा से चंडीगढ़ के लिए सीधी ट्रेन सेवा के मार्ग को सशक्त बनाने हेतु रेलवे ने 202.99 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत किया है।

इस रेल लिंक के सक्रिय होने से अब पटियाला, नाभा, धूरी, बरनाला और बठिंडा जैसे शहरों के लोगों को चंडीगढ़ पहुंचने के लिए लंबा रास्ता तय नहीं करना पड़ेगा। यात्रियों को बार-बार बस बदलने और घंटों का समय बर्बाद करने से निजात मिलेगी।

रेलवे से जुड़े सूत्रों के मुताबिक यह परियोजना पहले भूमि अधिग्रहण की दिक्कतों के कारण रुकी हुई थी। अब बजट मिलते ही भूमि से जुड़ी प्रक्रियाएं तेज़ी से पूरी की जा रही हैं और निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होने की संभावना है।

यह रेल लिंक पंजाब के यात्रियों के लिए न केवल सुविधाजनक होगा, बल्कि चंडीगढ़ की ओर व्यवसाय, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के लिए यात्रा करने वाले हजारों लोगों को सीधा और तेज़ विकल्प उपलब्ध कराएगा।

रेलवे की यह पहल क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को मज़बूती देने के साथ-साथ समय और संसाधनों की भी बचत सुनिश्चित करेगी।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept) #days=(20)

Rashtra View uses cookies to improve your browsing experience and to show relevant ads. By clicking Accept, you agree to our use of cookies. Learn More

Accept
To Top