एशिया कप 2025: सूर्यकुमार यादव बने कप्तान, शुभमन गिल उप-कप्तान

Sumansorey
0

 


एशियाई क्रिकेट परिषद (Asian Cricket Council) द्वारा आयोजित एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। इस बार टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है जबकि युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल को उप-कप्तान बनाया गया है। टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर 2025 से होगी।

भारत इस बार एशिया कप में डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर मैदान पर उतरेगा। साल 2023 में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया था। अब टीम इंडिया का लक्ष्य लगातार दूसरी बार खिताब जीतकर इतिहास रचना होगा।

एशिया कप का इतिहास और महत्व

  • एशियाई क्रिकेट परिषद की स्थापना वर्ष 1983 में हुई थी।

  • इस टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य एशियाई देशों के बीच क्रिकेट और आपसी सद्भावना को बढ़ावा देना है।

  • एशिया कप क्रिकेट का एकमात्र महाद्वीपीय टूर्नामेंट है, जिसमें ODI और T20I दोनों प्रारूप शामिल हैं।

  • पहला एशिया कप वर्ष 1984 में शारजाह (यूएई) में खेला गया था।

  • ICC ने 2016 से निर्णय लिया कि एशिया कप हर दो साल बाद विश्व टूर्नामेंट (ODI या T20I) के हिसाब से रोटेशन में खेला जाएगा।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top