चंडीगढ़। शहर की पर्यटन पहचान को और मजबूत करने के लिए चंडीगढ़ प्रशासन ने टूरिज्म मास्टर प्लान का खाका पेश किया है। इस योजना के तहत कई बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम किया जाएगा, जो न सिर्फ पर्यटकों को आकर्षित करेंगे बल्कि शहर की सांस्कृतिक धरोहर को भी और ज्यादा जीवंत बनाएंगे।
सबसे अहम योजनाओं में कैपिटल कॉम्प्लेक्स में ले कोर्बुज़िए का ‘म्यूजियम ऑफ नॉलेज’, सारंगपुर में विश्वस्तरीय कॉन्सर्ट सेंटर, सेक्टर-19 में डिजिटल म्यूजियम (चंडीगढ़ और ले कोर्बुज़िए के इतिहास को समर्पित) शामिल हैं। इसके साथ ही सेक्टर-10 स्थित नेचुरल हिस्ट्री म्यूजियम को अपग्रेड करने और रॉक गार्डन व शहर के बड़े पार्कों की सुविधाओं में व्यापक सुधार का भी प्रस्ताव रखा गया है।
इस मास्टर प्लान की प्रस्तुति पंजाब के राज्यपाल एवं यूटी प्रशासक गुलाब चंद कटारिया के समक्ष पंजाब राज भवन में दी गई। प्रस्तुति का नेतृत्व सेक्रेटरी टूरिज्म और यूटी होम सेक्रेटरी मनीप सिंह बराड़ ने किया।
पर्यटन विभाग का मानना है कि इन योजनाओं के लागू होने से चंडीगढ़ देश-विदेश के पर्यटकों के लिए और भी बड़ा आकर्षण केंद्र बनेगा।