डोनाल्ड ट्रंप के साथ काम करने का अनुभव, सुष्मिता ने बताया- ‘कठिन था अनुबंध’

Sumansorey
0


 नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस और पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन इन दिनों अपनी वेब सीरीज आर्या को लेकर सुर्खियों में हैं। सुष्मिता सेन ने साल 1994 में मिस यूनिवर्स का ताज जीतकर भारत का नाम रोशन किया था। यह उनकी जिंदगी का वह मोड़ था, जिसने उन्हें मॉडलिंग और अभिनय की दुनिया में सफलता की राह दिखाई।

मिस यूनिवर्स फ्रेंचाइजी और डोनाल्ड ट्रंप  

हाल ही में सुष्मिता सेन ने अपने करियर के एक अहम किस्से का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि साल 2010 से 2012 के बीच वह Miss Universe India Franchise का हिस्सा रहीं। उस समय मिस यूनिवर्स संगठन का स्वामित्व अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पास था।

सुष्मिता ने कहा कि,
"मिस यूनिवर्स ऑर्गनाइजेशन ने मुझसे संपर्क किया और पूछा – क्या आप इस फ्रैंचाइजी को लेना चाहेंगी? यह सुनकर मैं हैरान रह गई। मुझे यह किसी सपने जैसा लगा। लेकिन इस जिम्मेदारी को संभालने के लिए मुझे एक बेहद कठिन अनुबंध पर साइन करना पड़ा। उस दौर में चीजें न तो आसान थीं और न ही मजेदार।"

1994 का गौरव और नई चुनौतियाँ

सुष्मिता सेन के अनुसार, मिस यूनिवर्स जीतने के बाद उन्हें राष्ट्रीय गौरव तो मिला, लेकिन इसके साथ ही जिम्मेदारियों का बोझ भी बढ़ गया। मिस इंडिया यूनिवर्स फ्रेंचाइजी को संभालना उनके लिए एक बड़ा और चुनौतीपूर्ण अनुभव था।

आज सुष्मिता अपनी एक्टिंग और स्ट्रॉन्ग पर्सनालिटी से लाखों लोगों के लिए प्रेरणा बनी हुई हैं। आर्या वेब सीरीज के जरिए उन्होंने यह साबित कर दिया है कि वह हर भूमिका को बखूबी निभाने में सक्षम हैं।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top