हरियाणा विधानसभा का आखिरी दिन: 'शैतान' शब्द को लेकर कांग्रेस का हंगामा, जानिए क्या बोले मुख्यमंत्री और हुड्डा

Sumansorey
0


 हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र के अंतिम दिन सदन का माहौल काफी गरम रहा। कार्यवाही की शुरुआत प्रश्नकाल से हुई, लेकिन जैसे-जैसे बहस आगे बढ़ी, सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने आ गए।

कांग्रेस का आरोप: सीएम ने कहा 'शैतान'

झज्जर से कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने एक दिन पहले सदन में "शैतान" शब्द का इस्तेमाल किया था। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर यह शब्द किसके लिए कहा गया।

सीएम सैनी का जवाब

मुख्यमंत्री सैनी ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने किसी के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग नहीं किया था, बल्कि उन्होंने "कर्नल शैतान सिंह" का जिक्र किया था। कर्नल शैतान सिंह वह शहीद योद्धा थे जिन्होंने देश की रक्षा करते हुए सीमा पर प्राणों की आहुति दी थी। सीएम ने आरोप लगाया कि कांग्रेस उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश कर रही है और इससे देश के वीर सपूतों का अपमान हो रहा है।

हुड्डा और सैनी आमने-सामने

इस बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा –
"मुख्यमंत्री जी, आप मेरे लिए बाप समान हैं, लेकिन अगर 'शैतान' मेरी औलाद होगी तो मैं क्या करूंगा?"

इस पर सीएम सैनी ने पलटवार करते हुए कहा कि विपक्ष झूठे आरोपों के जरिए सदन की गरिमा को ठेस पहुंचा रहा है। उन्होंने कहा कि उन्होंने कोई गलत शब्द नहीं बोला, बल्कि कांग्रेस ही बार-बार मर्यादा तोड़ रही है।

कांग्रेस विधायकों की मांग

हुड्डा ने नाराजगी जताते हुए कहा – "आप पांच-छह और गालियां दे दीजिए।" इसके बाद कांग्रेस विधायकों ने मांग की कि मुख्यमंत्री अपने शब्द वापस लें। हालांकि, विधानसभा अध्यक्ष ने इस विषय को वहीं समाप्त घोषित कर दिया।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top