मोहाली के फेज-9 और फेज-10 के निवासी मंगलवार को करीब 12 घंटे तक बिजली से वंचित रहे। लोगों ने बताया कि रात 11 बजे से सुबह 11 बजे तक पूरे इलाके में ब्लैकआउट रहा। हालांकि, बिजली की आपूर्ति दोपहर करीब 1 बजे जाकर सामान्य हो पाई।
बार-बार बिजली कटौती से लोग परेशान
फेज-10 के निवासी मनप्रीत सिंह ने बताया कि पिछले कई महीनों से बिजली की आपूर्ति बेहद अनियमित हो गई है। शिकायत करने के लिए पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (PSPCL) के नंबर पर फोन करने पर कोई जवाब नहीं मिलता।
रातभर स्टाफ नहीं, सुबह हुई मरम्मत
स्थानीय लोगों का कहना है कि रात में तकनीकी खराबी ठीक करने के लिए कोई स्टाफ मौजूद नहीं था। सुबह करीब 6 बजे PSPCL की टीम ने जांच शुरू की। पहले कहा गया कि जम्पर में समस्या है, बाद में बताया गया कि ट्रांसफॉर्मर में खराबी आई है।
फेज-9 के निवासी अमनप्रीत सिंह ने नाराजगी जताते हुए कहा –
"अब तो बिजली कटना रोज़मर्रा की बात हो गई है। हर बार कोई न कोई बहाना बना दिया जाता है।"
लोगों में गुस्सा
लंबे समय तक बिजली कटौती और PSPCL की लापरवाही को लेकर लोगों में गुस्सा है। उनका कहना है कि रात को बिजली बंद होने पर पूरे इलाके में परेशानी बढ़ जाती है, लेकिन बिजली विभाग इस ओर गंभीरता से ध्यान नहीं दे रहा।