बारिश में गीले कपड़े नहीं सूख रहे? ये आसान हैक्स आएंगे आपके काम

Sumansorey
0


 बरसात का मौसम जहां एक ओर ठंडी हवाओं और बारिश की बूंदों से मन को सुकून देता है, वहीं दूसरी ओर यह कई परेशानियां भी लेकर आता है। इनमें से सबसे बड़ी दिक्कत होती है – गीले कपड़ों को सुखाना। लगातार बारिश और नमी की वजह से कपड़े कई दिनों तक सूख नहीं पाते। ऐसे में उनमें बदबू आने लगती है और कभी-कभी इंफेक्शन का खतरा भी बढ़ जाता है।

अगर आप भी बारिश के मौसम में कपड़े सुखाने की परेशानी से जूझ रहे हैं, तो यहां दिए गए कुछ आसान हैक्स आपके बहुत काम आएंगे।


✅ घर पर कपड़े सुखाने के आसान हैक्स

1- हवा वाली जगह चुनें
बारिश के मौसम में कपड़े सुखाने के लिए हमेशा ऐसी जगह का चुनाव करें, जहां ताजी हवा आती-जाती रहे। खिड़की या बालकनी के पास कपड़े टांगना सबसे बेहतर रहता है।

2- कपड़ों को फैलाकर टांगें
कपड़े कभी भी एक-दूसरे के ऊपर न डालें। उन्हें बड़ी रस्सी या स्टैंड पर दूर-दूर फैलाकर टांगें। इससे हवा का संपर्क बढ़ेगा और कपड़े जल्दी सूख जाएंगे।

3- अतिरिक्त पानी निकालें
कपड़े धोने के बाद उन्हें अच्छी तरह निचोड़ें। जितना ज्यादा पानी कपड़े से बाहर निकालेंगे, उतनी जल्दी वो सूखेंगे।

4- वॉशिंग मशीन का स्पिन मोड इस्तेमाल करें
अगर आप वॉशिंग मशीन का इस्तेमाल करते हैं तो स्पिन मोड पर कपड़े काफी हद तक सूख जाते हैं। वहीं हाथ से धोए गए कपड़ों को निचोड़ने के बाद हेयर ड्रायर या हैंड ड्रायर से सुखाया जा सकता है। इससे कपड़ों की नमी काफी कम हो जाएगी।

5- अखबार और पंखे की मदद लें
गीले कपड़ों के नीचे अखबार बिछाकर और पास में पंखा चलाकर भी कपड़े जल्दी सुखाए जा सकते हैं। यह तरीका खासकर छोटे कपड़ों के लिए कारगर है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top