पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मुंबई से बंबीहा गैंग के शूटर दबोचे

Sumansorey
0


 पंजाब पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए लकी पटियाल-देविंदर बंबीहा गैंग से जुड़े दो शूटरों को मुंबई से गिरफ्तार किया है। ये दोनों आरोपी SBS नगर जिले के पोजेवाल इलाके में जुलाई महीने हुई हत्या की वारदात में शामिल थे।

पुलिस के अनुसार, 2 जुलाई को पोजेवाल के कुलपुर गांव में हरदीप सिंह उर्फ दीपा कुलपुरिया की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की पहचान करण गैंगर (25 वर्ष), निवासी रोड़ माजरा, होशियारपुर और जसकरनदीप सिंह उर्फ कल्लू (23 वर्ष), निवासी रामगढ़ झुंगियां, गरशंकर के रूप में हुई है।

अमेरिका से मिला हत्या का आदेश

पुलिस जांच में सामने आया है कि यह हत्या व्यक्तिगत दुश्मनी के चलते की गई थी। आरोपियों ने इस वारदात को अमेरिका में बैठे गैंगस्टर जसकरन सिंह उर्फ कन्नू के इशारे पर अंजाम दिया। पंजाब पुलिस का कहना है कि इनकी गिरफ्तारी से भविष्य में होने वाली कई गंभीर आपराधिक घटनाओं को रोका जा सका है।

पंजाब पुलिस की बड़ी कामयाबी

पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि इस गैंग के नेटवर्क को तोड़ने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। बंबीहा गैंग और उससे जुड़े अपराधियों पर शिकंजा कसना पुलिस की प्राथमिकता है। मुंबई से की गई यह गिरफ्तारी पंजाब पुलिस की बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept) #days=(20)

Rashtra View uses cookies to improve your browsing experience and to show relevant ads. By clicking Accept, you agree to our use of cookies. Learn More

Accept
To Top