पंजाब की राजनीति इस समय एक बड़े विवाद से घिरी हुई है। आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा (सानौर) पुलिस हिरासत से फरार हो गए हैं। उन पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं, जिनमें फायरिंग करना और पुलिसकर्मियों को घायल करना शामिल है।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार को पटियाला के सानौर से विधायक पठानमाजरा को पुलिस कर्नाल लेकर जा रही थी। इसी दौरान अचानक भगदड़ मच गई और आरोप है कि विधायक व उनके समर्थकों ने पुलिस पर गोलियां चला दीं। इस घटना में एक पुलिस जवान घायल हो गया।
इतना ही नहीं, विधायक पर यह भी आरोप है कि उन्होंने अपनी SUV गाड़ी पुलिस पर चढ़ाने की कोशिश की, जिससे एक और जवान घायल हो गया। मौके पर अफरा-तफरी के बीच पुलिस ने एक फॉर्च्यूनर गाड़ी जब्त की, जबकि विधायक कथित रूप से स्कॉर्पियो में फरार हो गए।
घटना के बाद विधायक का एक वीडियो संदेश सामने आया है। इसमें उन्होंने खुद पर लगे आरोपों को नकारते हुए पुलिस पर ही सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि “अपने बच्चों की कसम खाकर बोलें कि पुलिस सच बोल रही है या नहीं।” इस बयान ने मामले को और पेचीदा बना दिया है।
गौरतलब है कि विधायक पठानमाजरा पहले से ही रेप और चीटिंग केस में गिरफ्तार थे और इसी बीच उनके फरार होने की घटना ने सियासी हलचल तेज कर दी है। पुलिस फिलहाल उनकी तलाश में जुटी हुई है।