अमृतसर ग्रामीण पुलिस और गैंगस्टर के साथियों के बीच मुठभेड़, दो घायल होकर गिरफ्तार
अमृतसर के ब्यास इलाके में गुरुवार को पुलिस और गैंगस्टर जीवण फौजी के साथियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान फौजी के दो करीबियों को पुलिस ने गोली लगने के बाद दबोच लिया।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान हरि कुमार उर्फ हैरी (गांव काला संगा, कपूरथला) और संदीप सिंह उर्फ जानी के रूप में हुई है। दोनों को पैरों में गोली लगी, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें काबू कर लिया और तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस अधिकारी भी घायल
इस मुठभेड़ में रामदास थाने के एसएचओ अजयपाल सिंह की बांह पर भी गोली की खरोंच आई। हालांकि उन्हें गंभीर चोट नहीं लगी और वह सुरक्षित हैं।
एक आरोपी फरार
पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान आरोपियों का तीसरा साथी अमन अस्तार मौके से भागने में सफल रहा। उसकी तलाश जारी है।
पुलिस का बयान
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि विदेश में बैठे कुख्यात गैंगस्टर जीवण फौजी के नेटवर्क को खत्म करने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ की जाएगी ताकि गैंग की गतिविधियों के बारे में और जानकारी मिल सके।