मंडी (हिमाचल प्रदेश)। बॉलीवुड अभिनेत्री और बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने अपने संसदीय क्षेत्र मंडी के दौरे के दौरान बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने न केवल प्रभावितों की समस्याएं सुनीं, बल्कि अपने हालात का भी ज़िक्र किया।
कंगना रनौत ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में आपदा ने पर्यटन और व्यवसाय को गहरा नुकसान पहुँचाया है। उन्होंने बताया कि मनाली में उनका भी एक रेस्टोरेंट है, लेकिन वहां हालात इतने ख़राब हैं कि बुधवार को पूरे दिन की बिक्री सिर्फ़ ₹50 रही।
कंगना ने कहा –
"कल्पना कीजिए, मैं किस दौर से गुजर रही हूँ। मेरा भी यहां एक रेस्टोरेंट है। कल की पूरी सेल सिर्फ़ 50 रुपये की हुई। जबकि मुझे कर्मचारियों की तनख्वाह में हर महीने 15 लाख रुपये देने पड़ते हैं। आप मेरी तकलीफ़ भी समझिए, मैं भी इंसान हूँ।"
यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। कई लोगों ने कंगना की बातों को गंभीरता से लिया, वहीं कुछ ने उनकी टिप्पणी पर सवाल भी उठाए।
स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि इस आपदा ने पूरे पर्यटन क्षेत्र को प्रभावित किया है। होटल, कैफ़े और अन्य व्यवसाय लगभग ठप हो चुके हैं। सरकार और प्रशासन राहत कार्यों में जुटा है, लेकिन हालात सामान्य होने में समय लग सकता है।