Rashtra View Updates | Hans Raj | कुराली (पंजाब)
दिल्ली से हिमाचल प्रदेश के देहरा की ओर जा रही एचआरटीसी (HRTC) की बस गुरुवार तड़के पंजाब के कुराली में सड़क हादसे का शिकार हो गई। यह बस वृंदावन से ज्वालाजी की तरफ जा रही थी। हादसा सुबह करीब 4 बजे उस समय हुआ जब बस में अचानक तकनीकी खराबी आ गई और वाहन सड़क पर रुक गया।
सूत्रों के अनुसार, चालक बस की जांच करने के लिए नीचे उतरा ही था कि पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक ने खड़ी बस को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का पिछला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
हालांकि गनीमत रही कि इस हादसे में कोई यात्री हताहत नहीं हुआ। बस में सवार लगभग 10 से 12 यात्री पूरी तरह सुरक्षित रहे। बस स्टाफ ने तुरंत स्थिति को संभाला और सभी यात्रियों को दूसरी बस के माध्यम से उनके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया।
स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई। यात्रियों ने राहत की सांस ली और समय पर मदद मिलने पर आभार जताया।