Rashtra View Updates | अमृतसर
अमृतसर में नशा तस्करों के खिलाफ चल रही कार्रवाई में बड़ी कामयाबी मिली है। कमिश्नरेट पुलिस अमृतसर ने 8.1 किलो हेरोइन केस की जांच के तहत चार और नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 12 किलो हेरोइन, एक 30 बोर पिस्तौल और एक मैगजीन बरामद हुई है। जब्त की गई कुल हेरोइन की मात्रा अब 20.1 किलो तक पहुंच चुकी है।
डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने बताया कि पकड़े गए तस्करों की पहचान गुरभेज सिंह और उसका पुत्र गुरदित्त सिंह (ग्राम नारला, तरनतारन), मलकीत सिंह (ग्राम डाल, तरनतारन) और गुरजीत सिंह (ग्राम कोटली साकर, अजनाला, अमृतसर) के रूप में हुई है।
पुलिस ने यह सफलता कुख्यात नशा तस्कर सोनी सिंह उर्फ सोनी और उसके चार साथियों – गुरसेवक सिंह, विशालदीप सिंह उर्फ गोला, गुरप्रीत सिंह और अरशदीप सिंह – की गिरफ्तारी के बाद हासिल की। इनके कब्जे से पहले भी 8.1 किलो हेरोइन बरामद की गई थी। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि तरनतारन और अमृतसर के ग्रामीण इलाकों में सीमा पार से संचालित नशा तस्करी कार्टेल का यह एक मजबूत गठजोड़ है। तस्कर व्हॉट्सएप का इस्तेमाल कर एक-दूसरे से और पाकिस्तान स्थित संपर्कों से बातचीत कर रहे थे।
पुलिस की जांच अभी जारी है और आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां व बरामदगियां होने की संभावना जताई जा रही है। प्रशासन ने जनता से नशे के खिलाफ सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना देने की अपील की है।