हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। सबसे ज्यादा असर हिमाचल रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (HRTC) की सेवाओं पर पड़ा है। मंगलवार को प्रदेश के 862 रूटों पर बस संचालन पूरी तरह ठप रहा। वहीं, करीब 241 रूटों पर बसें बीच रास्ते में फंस गईं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
किन जिलों में सबसे ज्यादा असर?
सबसे अधिक प्रभावित जिले कुल्लू और चंबा रहे।
-
चंबा में 152 रूट बंद पड़े रहे।
-
कुल्लू में 93 रूटों पर बस सेवाएं ठप रहीं और आगामी दिनों में भी ये रूट बंद रहने की आशंका जताई गई है।
इसके अलावा अन्य यूनिटों की स्थिति इस प्रकार रही:
-
रोहड़ू – 90 रूट बंद
-
रामपुर – 78 रूट बंद
-
करसोग – 44 रूट बंद
-
तारादेवी – 46 रूट बंद
-
बिलासपुर – 45 रूट बंद
-
केलांग – 44 रूट बंद
-
धर्मशाला – 26 रूट बंद
-
शिमला लोकल – 40 रूट बंद
लगभग हर जिले में बस सेवाओं पर असर पड़ा है और कई बसें बस अड्डों पर खड़ी रह गईं।
निगम को हुआ भारी नुकसान
एचआरटीसी अधिकारियों ने बताया कि सड़क मार्ग बंद होने के कारण बसों का संचालन असंभव हो गया है। निगम को प्रतिदिन एक करोड़ रुपये से अधिक का घाटा झेलना पड़ रहा है। ऐसे में निगम की आय लगभग आधी रह गई है।