हिमाचल प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कांग्रेस सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि सरकार न सिर्फ विपक्ष को नजरअंदाज कर रही है, बल्कि सदन की गरिमा को भी ठेस पहुंचा रही है।
उपचुनाव में महिला मंडलों को धनराशि का मामला
जयराम ठाकुर ने बताया कि देहरा उपचुनाव के दौरान महिला मंडलों को दी गई धनराशि का विवरण वह पिछले एक साल से मांग रहे हैं, लेकिन विधानसभा की ओर से अब तक कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला है।
उन्होंने कहा, “यहां सूचना एकत्र नहीं की जा रही, बल्कि सूचना छिपाई जा रही है। यह विपक्ष का ही नहीं बल्कि सदन और पीठ का भी अपमान है।”
आरटीआई से सूचना, विधानसभा से क्यों नहीं?
ठाकुर ने सवाल उठाया कि जो सूचना RTI (सूचना का अधिकार) के माध्यम से प्राप्त हो सकती है, वही विधानसभा से क्यों नहीं दी जा रही। उनके अनुसार यह देरी चुनाव में हुई धांधली को छिपाने की कोशिश है।
सदन की मर्यादा पर सवाल
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कांग्रेस सरकार लगातार सदन की मर्यादा गिरा रही है। उन्होंने कहा, “ऐसा व्यवस्था पतन हमने पहले कभी नहीं देखा। मुख्यमंत्री ने वोटों का डाका डालकर चुनाव जीता और अब वोट चोरी की यात्रा निकाल रहे हैं।”
अध्यक्ष से भी निराशा
जयराम ठाकुर ने बताया कि सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष ने आश्वासन दिया था कि जवाब दिया जाएगा, लेकिन मंगलवार को फिर वही जवाब मिला कि “सूचना एकत्र की जा रही है।” इस पर उन्होंने गहरी आपत्ति जताई।