हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के कोटखाई उपमंडल से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक निजी डे बोर्डिंग स्कूल के हॉस्टल की पांचवीं मंजिल से कूदकर कक्षा नौ की छात्रा ने आत्महत्या कर ली।
यह घटना रविवार सुबह लगभग 6 बजे हुई, जब ज्यादातर छात्र-छात्राएँ छुट्टी के कारण अपने कमरों में सो रहे थे। मृतक छात्रा की पहचान जेसिका शर्मा (पुत्री दीपक शर्मा, निवासी उरलाना गांव, पानीपत, हरियाणा) के रूप में हुई है।
हाल ही में लौटी थी घर से
परिजनों के अनुसार, जेसिका कुछ ही दिन पहले घर से लौटकर स्कूल आई थी। वह इन दिनों स्कूल में चल रहे एनएसएस कैंप में सक्रिय रूप से भाग ले रही थी और हाल ही में उसने दो मेडल भी जीते थे।
परिवार को नहीं था अंदेशा
परिवार का कहना है कि जेसिका ने न तो कभी घर पर और न ही स्कूल में अपनी किसी परेशानी का ज़िक्र किया था। ऐसे में उसकी अचानक आत्महत्या ने सभी को चौंका दिया है।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की जानकारी मिलते ही छात्रा को कोटखाई स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अब शव का पोस्टमार्टम सोमवार को आईजीएमसी शिमला में होगा।
शिमला के पुलिस अधीक्षक संजय गांधी ने बताया कि पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। अभी तक आत्महत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है।