कुछ महीने पहले गायक गुरु रंधावा ने गाना रिलीज़ किया था – “तुस्सी जित्थे वी जांदे ओ, सिर्रा करांदे ओ” (मतलब: आप जहां भी जाते हैं, छा जाते हैं)। शायद उन्होंने भी नहीं सोचा था कि यह लाइन किसी की ज़िंदगी पर इतनी मज़ेदार तरीके से फिट बैठेगी।
हम बात कर रहे हैं प्रफुल्ल बिल्लोरे, जिन्हें दुनिया MBA चायवाला के नाम से जानती है। हाल ही में उन्होंने अमेरिका स्थित गूगल हेडक्वार्टर (Googleplex, Mountain View) से अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की। फोटो में वह बेहद खुश नज़र आ रहे थे, लेकिन कुछ ही दिनों में इंटरनेट यूज़र्स ने इस फोटो को अमेरिका की बड़ी खबर से जोड़ दिया।
दरअसल, प्रफुल्ल की फोटो शेयर करने के कुछ हफ्तों बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया कि H-1B वीज़ा एप्लीकेशन पर एकमुश्त 1 लाख डॉलर (लगभग 83 लाख रुपये) की फीस लगाई जाएगी। इसके बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई और यूज़र्स ने मज़ाक में कहा कि MBA चायवाला जहां जाते हैं, वहां कुछ न कुछ बड़ा उल्टा हो ही जाता है।
लोगों ने उन्हें मज़ाकिया तौर पर “पनौती” (Jinx) कहना शुरू कर दिया और दावा किया कि उनका “100% स्ट्राइक रेट” है — यानी जहां भी वह जाते हैं, वहां कोई बड़ा बदलाव या घटना घट जाती है।
हालांकि, यह सब सिर्फ मीम्स और मज़ाक तक ही सीमित है। असलियत में प्रफुल्ल बिल्लोरे देश के युवाओं के लिए एक बड़ी प्रेरणा हैं, जिन्होंने एक छोटे से चाय स्टॉल से अपने बिज़नेस की शुरुआत की और आज भारत का जाना-माना ब्रांड बन चुके हैं।