हाल ही में आई प्राकृतिक आपदा ने मंडी जिले के धर्मपुर क्षेत्र में भारी तबाही मचाई थी। तेज बारिश और भूस्खलन से यहाँ की बिजली व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई थी, जिसके कारण लोगों को अंधेरे में रहना पड़ा। लेकिन अब बिजली बोर्ड की टीमों ने दिन-रात मेहनत कर ज्यादातर क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी है।
सोमवार रात को आए बारिश के कहर से 33 केवी का एक बड़ा सब-स्टेशन, 170 ट्रांसफार्मर, 8 किलोमीटर हाई टेंशन (HT) लाइन और 9.5 किलोमीटर लो टेंशन (LT) लाइन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए थे। धर्मपुर स्थित हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड के अधीक्षण अभियंता संतोष कुमार शर्मा ने जानकारी दी कि 170 में से 167 ट्रांसफार्मर फिर से चालू कर दिए गए हैं। साथ ही क्षतिग्रस्त सब-स्टेशन और लाइनें भी दुरुस्त कर दी गई हैं।
शर्मा ने बताया कि क्षेत्र की अधिकतर बिजली आपूर्ति बहाल हो चुकी है। फिलहाल केवल तीन पानी की योजनाएं लंबित हैं, जहां बिजली कनेक्शन का कार्य जारी है। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही जल शक्ति विभाग की इन योजनाओं को भी पूरी तरह सुचारू कर दिया जाएगा, जिससे स्थानीय लोगों को पानी की समस्या से भी राहत मिलेगी।
स्थानीय निवासियों ने प्रशासन और तकनीकी टीमों के प्रयासों की सराहना की है और राहत की सांस ली है।