जीरकपुर में सोमवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया, जिसमें ते
ज रफ्तार ट्रक ने एक एक्टिवा सवार युवती को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में युवती बुरी तरह घायल हो गई और ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। युवती की टांग ट्रक के टायर के नीचे दब गई, जिसके कारण पीजीआई में डॉक्टरों को उसकी टांग काटनी पड़ी। घायल युवती की पहचान 28 वर्षीय पूनम के रूप में हुई है, जो प्रीत कॉलोनी, जीरकपुर की रहने वाली थी।
पूनम के पिता ने बताया कि वह फेज-11 मोहाली में प्राइवेट नौकरी करती है। सोमवार शाम ऑफिस से घर लौटते समय सिल्वर सिटी वाइट हाउस के पास लाइन में चल रहे ट्रकों में से एक ने उसकी एक्टिवा को टक्कर मार दी। ट्रक का पिछला टायर उसकी टांग और बाजू पर चढ़ गया। गंभीर रूप से घायल युवती को पहले जीएमसीएच-32 और फिर पीजीआई रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों को उसकी टांग काटनी पड़ी। ट्रक चालक की लापरवाही ने युवती की जिंदगी हमेशा के लिए बदल दी। ट्रक का नंबर नोट नहीं हो सका है और पुलिस जांच में जुटी है।
यह हादसा सड़क सुरक्षा और ट्रक चालकों की लापरवाही के गंभीर परिणामों की तरफ ध्यान दिलाता है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और नागरिकों से सावधानी बरतने की अपील की है।