मोहाली, पंजाब की पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जम्मू-कश्मीर से ताल्लुक रखने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) से जुड़ा हुआ है। इन पर नयागांव निवासी एक टैक्सी ड्राइवर के अपहरण और हत्या का आरोप है।
आरोपियों की पहचान
पुलिस ने जिन तीन आरोपियों को पकड़ा है, उनकी पहचान इस प्रकार हुई है –
-
साहिल बशीर (19 वर्ष), निवासी – कुपवाड़ा (जम्मू-कश्मीर), जैश-ए-मोहम्मद से संबंध।
-
मुनीश सिंह उर्फ अंश (22 वर्ष), निवासी – डोडा (जम्मू-कश्मीर)।
-
ऐजाज अहमद खान उर्फ वसीम (22 वर्ष), निवासी – कलामाबाद (जम्मू-कश्मीर), पिछले 8 साल से बटाला (पंजाब) में रह रहा था।
आतंकी गतिविधियों की साजिश
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि साहिल बशीर पहले से ही एक अन्य मामले में वांछित है। उसके खिलाफ पिछले महीने UAPA (Unlawful Activities Prevention Act) और आर्म्स एक्ट के तहत कलामाबाद में केस दर्ज हुआ था।
प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि यह गिरोह पंजाब में किसी आतंकी वारदात की योजना बना रहा था।
पुलिस की बड़ी कामयाबी
मोहाली पुलिस की इस कार्रवाई को प्रदेश की सुरक्षा के लिहाज से बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। पुलिस अब इन तीनों से पूछताछ कर रही है, ताकि इनके नेटवर्क और संभावित आतंकी साजिशों का पर्दाफाश किया जा सके।