शिमला: मौसम विभाग ने बताया कि हिमाचल प्रदेश से इस साल मॉनसून की विदाई तय समय पर 24 सितंबर को हुई। इस बार का बरसात का सीजन प्रदेश के लिए बेहद भारी रहा, क्योंकि यहां सामान्य से 42 प्रतिशत ज्यादा बारिश दर्ज की गई। यह पिछले तीन दशकों में दूसरी सबसे अधिक बारिश वाला मॉनसून रहा है।
जून में सामान्य समय से पहले आया मॉनसून
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, हिमाचल में मॉनसून की शुरुआत इस बार 20 जून को हो गई थी, जबकि सामान्य तारीख 24 जून होती है। हालांकि, विदाई बिल्कुल सामान्य समय पर हुई।
किन जिलों से हुई विदाई
वरिष्ठ वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि मॉनसून की विदाई सबसे पहले चंबा, कांगड़ा, ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और सिरमौर जिलों से हो चुकी है।
-
शिमला और कुल्लू जिलों में अधिकांश हिस्सों से मॉनसून जा चुका है, हालांकि कुछ इलाकों में अभी हल्की नमी बनी हुई है।
-
लाहौल-स्पीति और किन्नौर में भी विदाई शुरू हो गई है और अगले दो-तीन दिनों में पूरे प्रदेश से मॉनसून समाप्त हो जाएगा।
भारी बारिश का असर
इस साल की भारी बारिश ने हिमाचल के कई जिलों में भूस्खलन, सड़क अवरोध और संपत्ति के नुकसान की घटनाओं को बढ़ाया। हालांकि मॉनसून की विदाई के साथ अब धीरे-धीरे मौसम में सुधार की उम्मीद है।