हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर ज़िले की पहाड़ियों पर स्थित प्रसिद्ध शक्ति पीठ श्री नैना देवी मंदिर में नवरात्रि की अष्टमी पर भव्य आयोजन हुए। इस पावन अवसर पर सुबह से ही हजारों श्रद्धालु माता रानी के दरबार में माथा टेकने पहुंचे।
देशभर से, खासकर पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार से बड़ी संख्या में भक्त मंदिर पहुंचे और माता महागौरी की पूजा-अर्चना कर अपने परिवार की शांति, समृद्धि और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मांगा।
अष्टमी के अवसर पर पारंपरिक पूजन के साथ-साथ मंदिर परिसर के प्राचीन हवन कुंड में विशेष हवन का आयोजन भी किया गया।
मेले के आयोजन की देखरेख कर रहे एसडीएम धर्मपाल, जो मंदिर ट्रस्ट के चेयरमैन भी हैं, ने बताया कि –
“अष्टमी पूजा की सभी तैयारियाँ पहले से पूरी कर ली गई थीं। श्रद्धालुओं को संगठित कतारों में दर्शन करवाए जा रहे हैं, ताकि किसी को कोई असुविधा न हो।”
नवरात्रि की इस पावन अष्टमी पर नैना देवी धाम में भक्तिमय माहौल बना रहा और माता रानी के जयकारों से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा।