पंजाब के नाभा में आज पुलिस और किसानों के बीच तनावपूर्ण स्थिति देखने को मिली। पुलिस और किसानों के बीच झड़प और धक्का-मुक्की की खबरें सामने आई हैं। यह घटना तब हुई जब किसान, शंभू मोर्चे के दौरान खोई हुई ट्रॉलियों के मामले को लेकर लेडी डीएसपी मनदीप कौर के दफ्तर के बाहर धरना दे रहे थे।
DSP का बयान
डीएसपी मनदीप कौर ने मीडिया से बातचीत में बताया कि
"धरने के दौरान कुछ किसानों ने मेरे साथ धक्का-मुक्की की, मेरी वर्दी और जुड़ा खींचा गया। यह व्यवहार बेहद अनुचित और निंदनीय है।"
किसानों का पक्ष
दूसरी ओर, किसानों का कहना है कि पुलिस ने उनके साथ आक्रामक व्यवहार किया। आरोप लगाया गया कि मौके पर मौजूद पुलिस ने किसानों पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। किसानों का कहना है कि वे शांतिपूर्ण ढंग से अपना विरोध दर्ज करा रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें उकसाने की कोशिश की।
मौके की स्थिति
झड़प के बाद इलाके में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। हालांकि प्रशासन ने हालात को काबू में करने का दावा किया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाज़त नहीं दी जाएगी।