Rashtra View | Shimla News | 29 September 2025
शिमला जिला में पुलिस की नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। शनिवार देर रात पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर दो मामलों में सफलता हासिल की।
पहला मामला ठियोग थाना क्षेत्र का है, जहाँ पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि हमीरपुर से रिकांगपिओ जा रही एचआरटीसी बस में एक व्यक्ति नशीले पदार्थ लेकर जा रहा है। पुलिस ने ठियोग बाइपास पर नाकाबंदी कर बस की तलाशी ली और आरोपी बुटा सिंह (उम्र 31 वर्ष, निवासी लुधियाना, पंजाब) के कब्जे से 11.5 ग्राम चिट्टा बरामद किया। आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
दूसरा मामला रोहड़ू थाना क्षेत्र का है। पुलिस गश्त के दौरान नालू (मेहंदली) के पास एक कार संदिग्ध हालत में खड़ी मिली। तलाशी लेने पर आरोपी सुरेंद्र सिंह (उम्र 38 वर्ष, निवासी अर्हल, तहसील रोहड़ू, जिला शिमला) के पास से 92 ग्राम चरस बरामद की गई।
शिमला पुलिस एसएसपी संजय गांधी ने बताया कि दोनों मामलों में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि नशा तस्करों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।