शिमला ज़िले के ठियोग में आयोजित 4th हिमाचल प्रदेश स्टेट सीनियर रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता 2025 में सूर्यांश वर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया।
सूर्यांश ने कुल 7.5 अंक (8 में से) अर्जित किए और अपराजित रहते हुए चैम्पियन बने। वह दूसरे स्थान पर रहे खिलाड़ियों से आधा अंक आगे रहे।
दूसरे स्थान पर पंकज वर्मा रहे, जिन्होंने 7/9 अंक हासिल किए और पूरे टूर्नामेंट में अपराजित रहे। वहीं, देव कृष्ण, विपन कुमार और दुश्यंत सिंह ने 6.5/8 अंक प्राप्त किए और टाई-ब्रेक के आधार पर क्रमशः तीसरा, चौथा और पाँचवाँ स्थान हासिल किया।
इस प्रतियोगिता की कुल पुरस्कार राशि ₹70,000 रही। शीर्ष तीन खिलाड़ियों को क्रमशः ₹7100, ₹6100 और ₹5100 की नगद राशि के साथ ट्रॉफी भी प्रदान की गई।
तीन दिवसीय और आठ राउंड की यह रेटिंग प्रतियोगिता डिस्ट्रिक्ट शिमला चेस एसोसिएशन द्वारा 28 से 30 अगस्त 2025 तक होटल शिमला हिल्स इंटरनेशनल, ठियोग (हिमाचल प्रदेश) में आयोजित की गई।
यह सूर्यांश वर्मा का पहला स्टेट सीनियर खिताब है, जो उनके शतरंज करियर की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।