Rashtra View Updates | बिलासपुर, 14 सितंबर।
थाना स्वारघाट पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक जीप से 6 भैंसें बरामद करने में सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई कीरतपुर–नेरचौक फोरलेन पर मैहला के पास की गई, जहां पुलिस नियमित जांच कर रही थी।
जांच के दौरान जब एक जीप को रोका गया तो उसमें ठूंस-ठूंसकर भरी गईं छह भैंसें मिलीं। इनमें से एक कटड़े की हालत गंभीर थी, जो भूख और प्यास से बेहाल था। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, चालक उसे नाले की ओर धकेलने का प्रयास कर रहा था।
पुलिस ने मौके पर ही जीप चालक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान मोहम्मद लुकमन पुत्र जहीर मोहम्मद, निवासी गांव तुंगडी, डाकघर सेर, तहसील झंडूता, जिला बिलासपुर के रूप में हुई है।
डी.एस.पी. बिलासपुर मदन धीमान ने जानकारी दी कि आरोपी के खिलाफ थाना स्वारघाट में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस पशु क्रूरता और अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाती रहेगी।