एशिया कप 2025 के फाइनल के बाद एक बड़ा विवाद सामने आया। दरअसल, भारतीय टीम ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नक़वी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। इसके बाद नक़वी ट्रॉफी को होटल ले गए और जिद की कि वही इसे भारतीय टीम को अपने हाथों से सौंपेंगे।
विवाद कैसे बढ़ा?
रविवार, 28 सितंबर को खेले गए फाइनल के बाद यह मामला गरमा गया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सख़्त आपत्ति जताते हुए कहा कि चैंपियन टीम को आधिकारिक रूप से ट्रॉफी नहीं दी गई, जो कि एक गंभीर गलती है।
दो दिन बाद हुई ACC की वार्षिक बैठक में BCCI ने नक़वी को तुरंत ट्रॉफी वापस करने के लिए कहा। सूत्रों के मुताबिक, भारतीय अधिकारियों ने चेतावनी दी कि अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया तो उन्हें ACC अध्यक्ष पद से हटाया जा सकता है।
नक़वी का बयान
नक़वी ने सफाई देते हुए कहा कि उन्हें लिखित रूप से नहीं बताया गया था कि भारतीय टीम उनसे ट्रॉफी स्वीकार नहीं करेगी। उन्होंने कहा—
“मैं बिना किसी कारण कार्टून की तरह वहां खड़ा था।”
हालांकि दबाव बढ़ने पर नक़वी ने ट्रॉफी ACC दफ़्तर में जमा करवा दी।
BCCI की कड़ी नाराज़गी
BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि यह मुद्दा अब नवंबर में होने वाली ICC बैठक में भी उठाया जाएगा।
वहीं, BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने सवाल किया कि जब भारत विजेता रहा, तो उसे आधिकारिक रूप से ट्रॉफी क्यों नहीं दी गई?
आगे क्या होगा?
ACC बैठक में यह तय किया गया कि टेस्ट खेलने वाले सदस्य (भारत, बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान) इस विवाद को सुलझाने के लिए आपसी चर्चा करेंगे।
BCCI ने यहां तक चेतावनी दी है कि अगर नक़वी पर भरोसा नहीं किया जा सकता तो उनके खिलाफ महाभियोग (Impeachment) की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।