तेलका (चंबा)। श्री रामलीला युवा क्लब मंडल तेलका द्वारा आयोजित रामलीला में पवनपुत्र हनुमान की वीरता और प्रभु श्रीराम के प्रति उनकी अटूट भक्ति को बड़े ही भावपूर्ण ढंग से प्रस्तुत किया गया।
मंचन की शुरुआत हनुमान जी के सुग्रीव के दूत रूप में श्रीराम से मिलन से हुई। इसके बाद बाली वध, माता सीता की खोज और रावण से युद्ध जैसे महत्वपूर्ण प्रसंग दर्शकों के सामने जीवंत कर दिए गए।
रामलीला के सबसे रोचक दृश्य में हनुमान जी लंका पहुंचे और माता सीता को प्रभु श्रीराम का संदेश दिया। साथ ही रावण को चेतावनी भी दी। रावण के आदेश पर जब हनुमान की पूंछ में आग लगाई गई, तो उन्होंने अपनी शक्ति का परिचय देते हुए पूरी सोने की लंका को जला दिया।
इस अद्भुत मंचन को देखकर दर्शक भावविभोर हो उठे और “जय श्रीराम” व “जय बजरंगबली” के जयकारों से पूरा वातावरण गूंज उठा।